दिवाली से पहले बड़ा बदलाव; अब इतने रुपए होगा रायपुर एयरपोर्ट का पार्किंग शुल्क

Abhinaw Tripathi
Oct 27, 2024

Swami Vivekanand Airport

दिवाली से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में पार्किंग शुल्क में बड़ा बदलाव किया है. ये बदलाव 28 अक्टूबर यानि की कल से लागू हो जाएगा, इसके तहत अब पार्किंग शुल्क इतने रूपए होगा.

रायपुर एयरपोर्ट

रायपुर एयरपोर्ट पर अब प्रीमियम कारों के लिए आधे घंटे का शुल्क 100 रुपये और सामान्य कारों के लिए 40 रुपये होगा.

व्यावसायिक वाहनों के लिए

पिकअप के लिए पहले 5 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि व्यावसायिक वाहनों के लिए आधे घंटे का शुल्क 60 रुपये निर्धारित किया गया है.

चुकाने होंगे

इसके अलावा 24 घंटे के लिए कारों को 195 रुपये और प्रीमियम कारों को 390 रुपये चुकाने होंगे.

पार्किंग शुल्क

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप ड्राप के लिए पांच मिनट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा, इसके बाद पार्किंग शुल्क लगाया जाएगा.

एसयूवी वाहन

एसयूवी वाहनों के लिए बीते पांच वर्षों में पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाया गया है, इसके तहत अब आधा घंटे के लिए एसयूवी वाहनों को 20 रुपये के स्थान पर 80 रुपये देने होंगे.

निर्धारित

दोपहिया के लिए दो से सात घंटे का शुल्क पांच रुपये तथा अन्य सभी वाहनों के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है.

28 अक्टूबर

ये बदलाव 28 अक्टूबर यानि की कल से लागू हो जाएगा, इससे लोगों के जेब पर असर पड़ेगा.

शेड्यूल

विमानों का विंटर शेड्यूल भी अक्टूबर के आखिर में शुरू किया जाना है, इसमें कुछ नई फ्लाइटों का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story