जबलपुर नहीं, मध्य प्रदेश के इस जिले से निकलती है नर्मदा नदी

Jul 07, 2024

नर्मदा नदी का उद्गम स्थल

कई लोगों को लगता है कि नर्मदा नदी का उद्गम स्थल जबलपुर है, लेकिन ऐसा नहीं है. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक पठार से निकलती है.

नर्मदा नदी की लंबाई

नर्मदा नदी लगभग 1,312 किलोमीटर (815 मील) लंबी है.

नर्मदा नदी की प्रवाह दिशा

यह मध्य भारत में पश्चिम की ओर बहती है.

नर्मदा नदी का सांस्कृतिक महत्व

इसे हिंदू धर्म में सात पवित्र नदियों में से एक माना जाता है.

नर्मदा नदी की घाटियां

यह नदी भेड़ाघाट में प्रसिद्ध संगमरमर की चट्टानें बनाती है.

नर्मदा नदी की सहायक नदियां

प्रमुख सहायक नदियों में तवा, हिरन और हथिनी नदियां शामिल हैं.

नर्मदा नदी बेसिन

नर्मदा बेसिन लगभग 98 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है.

नर्मदा नदी के बांध

नदी पर बने प्रमुख बांधों में सरदार सरोवर बांध और बरगी बांध शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story