बस्तर के पास घूमने के लिए यह है बेस्ट जगहें, नए साल पर बनाएं प्लान

Harsh Katare
Dec 21, 2024

छत्तीसगढ़ का बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

ठंड के समय में बस्तर की खूबसूरती और भी मनमोहन हो जाती है.

नए साल पर आप बस्तर के आसपास घूमने का प्लान कर सकते हैं, यह जगह आपको निराश नहीं करेगी.

चित्रकोट

वॉटरफॉल का आकार घोड़े की नाल की तरह है, इंद्रावती नदी का पानी 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है.

तीरथगढ़

यह वाटरफॉल कांगेर घाटी में स्थित है, बस्तर की हसीन वादियों के बीच मौजूद है.

धुड़मारास गांव

यह गांव कयाकिंग, बैंबू राफ्टिंग और होम स्टे ईको टूरिज्म लिए जाना जाता है, UN की लिस्ट में यह शामिल है.

पत्थरों का परिवार

इसे पत्थरों का गांव भी कहा जाता है, यहां चारों तरफ पत्थरों से बनी हुई अद्भुत कलाकृतियां देखने को मिलती

इंचमपल्ली बांध

गोदावरी नदी पर बंधा यह बांध अपने आप में ऐतिहासिक है, देखने पर ये काफी हिस्टोरिक है.

मिचनार हिल टॉप

चित्रकोट से थोड़ी दूर मिचनार की खूबसूरत पहाड़ी स्थित है, यह एक तरह की टूरिस्ट प्लेस है.

VIEW ALL

Read Next Story