मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरता है देश का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे

Mahendra Bhargava
Aug 17, 2024

NH-44 देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाता है.

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक NH-44 की कुल लंबाई 4,112 किमी, जो देश के 11 राज्यों जोड़ता है.

NH-44 21 प्रमुख शहरों को जोड़ता है. तमिलनाडु से शुरू होकर जम्मू और कश्मीर में खत्म होता है.

मध्य प्रदेश में NH-44 की लंबाई 504 किलोमीटर है, जो 5 शहरों से होकर गुजरता है.

नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सागर, नरसिंहपुर, लखनादौन और सिवनी से होकर जाता है.

नेशनल हाईवे 44 पर भारत का पहला जानवरों के लिए अंडरपास मध्यप्रदेश में है, जो कान्हा नेशनल पार्क में है.

जानवर इस अंडरपास का इस्तेमाल करके सड़क पर चल रही गाड़ियों से सुरक्षित रहते हैं.

NH-44 पर यात्रा करने पर आपको बर्फीले पहाड़ों से लेकर हरे-भरे जंगलों के सुंदर नजारे देखने को मिल जाएंगे.

NH44 भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की रीढ़ भी कहा जाता है, क्योंकि यात्रा के दौरान इसमें कई हाइवे भी मिल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story