मध्य प्रदेश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?

Mahendra Bhargava
Sep 16, 2024

NH 46 भारत में एक राष्ट्रीय राजमार्ग है, मध्य प्रदेश राज्य में है.

नेशनल हाईवे 46 मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बैतूल जिले तक जाता है.

मध्य प्रदेश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे 46 की पूरी लंबाई 634 किमी है.

इस राजमार्ग का ग्वालियर-ब्यावरा टुकड़ा आगरा-बॉम्बे रोड का एक हिस्सा है, जिसे एबी रोड के नाम से भी जानते हैं.

NH46 ग्वालियर , शिवपुरी , गुना , ब्यावरा , भोपाल , ओबेदुल्लागंज , होशंगाबाद को जोड़ता है.

यह नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश राज्य में बैतूल में समाप्त होता है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 46, या NH 46 मध्य प्रदेश के सड़क नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यह नेशनल हाईवे से मध्य प्रदेश के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करता है.

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में इस नेशनल हाईवे को 6 लेन बनाने का ऐलान किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story