पैसों से भरना चाहते हैं पर्स! मंगलवार को करें नींबू ये टोटके
(Nimbu ke totke in Hindi)
Abhay Pandey
Sep 11, 2023
हनुमान जी मंगलवार को होते हैं प्रसन्न Mangalwar Ke Upay
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, जो हिंदू धर्म में भगवान राम के प्रिय भक्त हैं, जिन्हें अक्सर संकटमोचन के रूप में पूजा जाता है.
सारे संकट होंगे दूर (Mangalwar Ke Totke)
आप तो जानते हैं कि मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकटों से रक्षा मिलती है.
मंगलवार को करें नींबू के उपाय (Mangalwar Ke Nimbu Ke Upay)
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ नींबू के उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं.
बिजनेस में लगी है बुरी नजर (Nimbu ke totke for buisness)
प्रवेश द्वार पर नींबू और हरी मिर्च लटकाने से आपके घर या बिजनेस से बुरी नजर और नकारात्मकता दूर हो सकती है.
नींबू का पेड़ लगाएं (what day to plant a lemon tree)
वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन नींबू का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है, इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
यहां लगाएं नींबू का पेड़ (where to plant a lemon tree)
नींबू के पेड़ घर के अंदर नहीं बल्कि मुख्य द्वार के बाहर लगाना चाहिए.
बिजनेस का घाटा दूर करने के लिए (Nimbu Ke Upay)
व्यापार में घाटे को दूर करने के लिए मंगलवार या शनिवार को आप को एक नींबू का उपाय करें. एक नींबू को चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं, उसके चार टुकड़े कर लें और अलग-अलग दिशाओं में बिखेर दें.
सफलता के लिए (Lemon astro tips for success)
अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिनको कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता मिल पा रही है, तो ऐसे में एक नींबू और चार लौंग के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.