MP में यहां रोज रात को आते हैं शिव-पार्वती, जानिए कहां है वो जगह?

Ranjana Kahar
Apr 21, 2024

ओंकारेश्वर

मध्य प्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर भगवान शिव से जुड़े बारह ज्योतिर्लिंगों में चौथे स्थान पर आता है.

मान्यता है कि यहां भगवान शिव और पार्वती रोजाना शयन के लिए आते हैं.

आज हम आपको इस ज्योतिर्लिंग से जुड़ी एक धार्मिक कथा बताने जा रहे हैं.

ओंकारेश्वर मंदिर का विशेष महत्व

खंडवा जिले में ओम आकार के द्वीप पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर का विशेष महत्व है.

ओम के आकार की ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग ॐकार यानि ओम के आकार का है. इसी कारण इस ज्योतिर्लिंग को ओंकारेश्वर कहा जाता है

धार्मिक मान्यता

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में धार्मिक मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ रात्रि में शयन के लिए यहां आते हैं.

चौसर खेलते हैं

ऐसा कहा जाता है कि यह पृथ्वी पर एकमात्र मंदिर है जहां शिव और पार्वती हर दिन चौसर खेलते हैं.

रात्रि में शयन आरती के बाद प्रतिदिन यहां चौपड़ बिछाई जाती है और गर्भगृह बंद कर दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story