जिनके मन में राम हैं...हनुमान जयंती पर ध्यान दें ये बातें

Apr 22, 2024

Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. बाबा बजरंग बली के मंदिरों को भक्त सजाने में जुटे हुए हैं. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान जयंती पर पढ़े जाने वाले विचारों के बारे में.

विनम्रता

हर व्यक्ति को हनुमान जी से विनम्रता की सीख लेनी चाहिए. इतनी शक्तियों के बावजूद भी हनुमान जी विनम्र थे.

संयमित जीवन

हनुमान जी से लोगों को संयमित जीवन के बारे में सीख लेनी चाहिए. हनुमान जी का खान- पान, रहन - सहन काफी संयमित था. जिस वजह से वो इतने शक्तिशाली थे.

भक्ति भाव

हनुमान जी हमें भक्ति भाव का गुण सिखाते हैं, हनुमान जी अपने भक्ति भाव की वजह से राम जी के लिए इतने प्रिय थे.

मायावी शक्ति

हनुमान जी बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं. ये बलवान और बुद्धिमान हैं इसलिए उनके समक्ष कोई मायावी शक्ति नहीं टिक पाती है.

शुभ संदेश

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, पवनपुत्र हनुमान, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

शुभ संदेश 2

भगवान हनुमान आपको जीवन में चुनौतियों का सामना करने की शक्ति और आत्मविश्वास दें. हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

शुभ संदेश 3

बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे अंजनिपुत्र को मेरा बारम्बार प्रणाम है. हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

शुभ संदेश 4

जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान.

VIEW ALL

Read Next Story