21 जून को MP के इस शहर में परछाई भी छोड़ देती है साथ

साया छोड़ा देता है साथ

MP के रायसेन जिले में एक जगह है, जहां साया भी इंसान का साथ छोड़ देता है.

21 जून

21 जून को दोपहर 12 बजे रायसेन जिले के दीवानगंज में कुछ समय के लिए इंसान की परछाई नहीं दिखती है.

कर्क रेखा

रायसेन जिले के दीवानगंज-सलामतपुर स्टेट हाई-वे 18 के बीच से कर्क रेखा गुजरती है.

क्यों नहीं बनती परछाई

कर्क रेखा स्थल पर 21 जून को दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें 90 डिग्री लंबवत पड़ने के कारण वहां खड़े व्यक्ति की परछाई नहीं बनती है.

No Shadow Zone

इस कारण कर्क रेखा क्षेत्र को 'नो शैडो जोन' भी कहा जाता है.

भोपाल से कितना दूर

कर्क रेखा MP की राजधानी भोपाल से 25 KM दूर उत्तर से निकलती है.

साल का सबसे लंबा दिन

21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है.

सबसे छोटी रात

इस दिन सूर्योदय जल्दी होता है और सूर्यास्त देर से होता है. वहीं, इस दिन सबसे छोटी रात भी होती है.

Tropic Of Cancer

MP के अलावा कर्क रेखा गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम समेत कुल 8 राज्यों से गुजरती है.

VIEW ALL

Read Next Story