14 दिन तक बालों में लगाएं प्याज का रस! 4 गुना बढ़ जाएगी लंबाई

(Onion Juice Benefits for hair in hindi)

Abhay Pandey
Sep 07, 2023

बालों की समस्याएं (white hair problems remedies)

आजकल, कई लोगों बालों से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि बालों को कैसे मैंटेन रखा जाए.

बालों के लिए घरेलू उपचार (home remedies for hair)

प्याज का रस घरेलू उपाय बालों के बहुत लाभकारी होता है.

बालों के लिए फायदेमंद प्याज (onion benefits for hair)

अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो ऐसे में आपको बालों में प्याज का रस लगाने चाहिए.

पोषक तत्वों से भरपूर प्याज का रस (Onion Juice Nutrients)

प्याज के रस में अच्छी मात्रा में फाइबर, एंजाइम और प्रोटीन होता है.

प्याज क्यों है फायदेमंद? (Why onion is beneficial)

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, प्याज के रस में सल्फर होने के कारण यह बालों का तेजी से ग्रोथ करती है.

नहीं झड़ेंगे बाल (Hair will not fall with onion)

बता दें कि प्याज का रस खुजली, सूखापन, बालों के झड़ने पर कंट्रोल, रूसी, समय से पहले सफेद होना और नए बालों के विकास में तेजी लाने में राहत दे सकता है.

दो सप्ताह में लाभ मिलेगा (Hair Tips for white hair)

मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि दिन में दो बार प्याज का रस लगाने से दो सप्ताह के भीतर बालों का विकास शुरू कर देती है.

प्याज का रस लगाने की विधि (Method of applying onion juice)

अपने बालों में प्याज के रस को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं, इसे अपने बालों के बाकी हिस्सों तक लगाएं, जूस को जड़ों से सिरे तक पहुंचाएं. प्याज के रस को सूखने तक लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें. बाद में, प्याज का रस निकालने के लिए अपने बालों को शैम्पू से धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story