जयविलास पैलेस ही नहीं, बेतवा किनारे स्थित मध्य प्रदेश के इस किले के महल भी हैं बेहद खूबसूरत

Abhay Pandey
Jun 08, 2024

किला बेहद खूबसूरत

मध्य प्रदेश के बेतवा नदी के किनारे स्थित यह किला बेहद खूबसूरत है.

ओरछा किले के महल

बता दें कि किले में राजा महल, शीश महल, जहांगीर महल और राय परवीन महल जैसी कई महल हैं.

जहांगीर महल

ओरछा किला परिसर में 16वीं शताब्दी में बीर सिंह देव द्वारा निर्मित जहांगीर महल, ओरछा की प्रमुख संरचनाओं में से एक है. जहांगीर महल की बात करें तो ग्वालियर के जयविलास पैलेस की तरह ये बेहद खूबखूरत है.

बहती नदी

ओरछा किले के किनारे से बहती बेतवा नदी को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.

गोल गुम्बद

यह किला एक आयताकार चबूतरे पर बना हुआ है. इसके कोने पर एक गोल गुम्बद है.

खूबसूरत सीढ़ियां

यह किला अपनी खूबसूरत सीढ़ियों और भव्य दरवाजे के लिए प्रसिद्ध है.

मुगल-बुंदेला

ओरछा महल को मुगल-बुंदेला दोस्ती का प्रतीक भी कहा जाता है.

बुंदेला वास्तुकला

खुले गलियारे, पत्थर की जालियां, जानवरों की मूर्तियां, बेलबूट आदि सभी बुंदेला वास्तुकला को दर्शाते हैं.

ऑफ मिरर

इस महल को ऑफ मिरर भी कहा जाता है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है.

VIEW ALL

Read Next Story