राजा के रूप में विराजमान हैं

ओरछा के मंदिर में भगवान श्रीराम राजा के रूप में विराजमान हैं.

Arpit Pandey
Mar 27, 2024

प्रभु को दी जाती है सलामी

राजा राम जी को इस मंदिर में चार बार सशस्त्र सलामी दी जाती है.

ओरछा के राजा राम

ओरछा के राजा राम केवल राम हैं, जहां PM और राष्ट्रपति को भी सलामी नहीं दी जाती.

दिन में रुकते हैं श्रीराम

मान्यता है कि दिन भर श्रीराम ओरछा में रुकते हैं, जबकि रात्रि में अयोध्या जाते हैं.

महल में विराजमान है भगवान

ओरछा में राजा राम मंदिर में नहीं बल्कि महल में विराजमान है.

भगवान को लगता है राजसी भोग

ओरछा के रामराजा मंदिर में भगवान को राजसी भोग लगता है और राजसी वैभव से उनका श्रृंगार होता है.

रानी ने की थी तपस्या

राजा मधुकर शाह की पत्नी रानी कुंवरि गणेश तपस्या के बाद भगवान राम को ओरछा लाई थी.

8 माह 28 दिन में पहुंचे थे भगवान

विशेष पुष्य नक्षत्र में चलकर 8 माह 28 दिन में ओरछा पहुंचे था भगवान श्रीराम.

बुंदेलखंड की आयोध्या

रामराजा सरकार मंदिर की वजह से ओरछा को बुंदेलखंड की आयोध्या कहा जाता है.

'रामराजा लोक' बनेगा

मध्य प्रदेश की सरकार ने ओरछा में 'रामराजा लोक' बनाने का ऐलान किया है.

VIEW ALL

Read Next Story