माता को चढ़ाया जाता है पान

नवरात्रि में माता को पान भी चढ़ाया जाता है, माता को पान प्रिय माना जाता है.

Arpit Pandey
Oct 17, 2023

ज्योतिष शास्त्र में हैं पान के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में पान के उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

मां दुर्गा का होता है आगमन

माना जाता है कि पान के उपाय से मां दुर्गा का आगमन भी होता है, ऐसे में जानिए पान के उपाय.

आर्थिक तंगी होती है दूर

अगर आप पान के पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र लिखकर माता के चरणों में चढ़ाते हैं तो इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

सुख-संपत्ति आती है

कुछ पान के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर अगर आप तिजोरी में रखते हैं तो सुख-संपत्ति में बरक्कत होती है.

पान के बत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां

नवरात्रि में माता की पूजा के दौरान पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखने से भी पैसों की समस्या दूर होती है.

बहते जल में प्रभावित करें पान के पत्ते

पान के पत्तों को पूजा के बाद बहते हुए जल में भी प्रभावित करना चाहिए, ऐसा करने से माता का आशीर्वाद मिलता है.

पान के पत्तों पर सरसो का तेल

नवरात्रि में नौ दिनों तक पान के पत्ते पर सरसों का तेल लगाकर माता का अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से लाभ होता है.

नौ दिन तक चढ़ाए पान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप नौ दिन तक माता को पान का चढ़ावा चढ़ाते हैं, तो माता इससे प्रसन्न होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है.

डिसक्लेमर

यह जानकारी ज्योतिष की सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं, Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story