पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है, जहां हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं.

Arpit Pandey
Nov 19, 2024

पचमढ़ी का इतिहास बहुत पुराना माना जाता है, इसका संबंध महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.

ब्रिटिश शासनकाल में पचमढ़ी की खोज का श्रेय कैप्टन जेम्स फोर्सिथ को दिया जाता है.

माना जाता है कि 1857 में सतपुड़ा के जंगलों में घूमते हुए उन्होंने पचमढ़ी की खोज की थी.

कैप्टन फोर्सिथ ने स्थानीय सूबेदार मेजर नाथूरामजी पवार के के साथ मिलकर पचमढ़ी को खोजा था.

बाद में मेजर नाथूरामजी पोवार को ही पचमढ़ी का कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

पचमढ़ी में पांच पांडवों की गुफाए भी हैं, जिसके चलते भी इसे पचमढ़ी कहा जाता है.

पचमढ़ी हिल स्टेशन में ही मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ मिली थी.

पचमढ़ी का इतिहास वैसे तो बहुत पुराना है, लेकिन यह ब्रिटिश शासनकाल की जानकारी है.

पचमढ़ी से जुड़ी यह पूरी जानकारी सामान्य तौर पर उपलब्ध जानकारियों पर है.

VIEW ALL

Read Next Story