नाश्ता रेसिपी: बचे हुए चावल से 6 स्टेप में बनाएं पैनकेक

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 20, 2023

सामग्री

1 कप बचा हुआ पका चावल, 1 कप मैदा, 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1/4 चम्मच नमक, 1 कप छाछ/दूध, 1 बड़ा अंडा, 2 चम्मच मक्खन/तेल, 1 बड़ा चम्मच वेनिला अर्क

स्टेप-1

एक बर्तन में आटा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को अच्छे से मिलाएं

स्टेप-2

अलग बर्तन में छाछ, अंडा, मक्खन या तेल, वेनिला अर्क एक साथ फेंटें, अंडा नहीं खाते तो स्किप करें

स्टेप-3

अब दोनों मिश्रण को अच्छी तरह से मिला दें और फेंट लें

स्टेप-4

बचे हुए चावल को तैयार हुए पैनकेक बैटर में मिला दें

स्टेप-5

नॉनस्टिक पैन को हल्का गर्म करलें और उसमें मक्खन या तेल से हल्का चिकना करें

स्टेप-6

इसके बाद इसमें अपने मिश्रण को तवे में डालें और हर तरफ से सुनहरे भूरे होने तक पकाएं

पैनकेक रेडी

बनकर तैयार हो गया आपके लिए बचे हुए चावल का पैनकेक

यम्मी है ना..

अब इसे अपने पसंदीदा टॉपिंग, जैसे मेपल सिरप, ताजे फल, शहद या दही के साथ गर्मागरम खाएं

VIEW ALL

Read Next Story