गुल्लक

गुल्लक वेब सीरीज का हाल ही में चौथा सीजन रिलीज हुआ है, इसकी शूटिंग भोपाल में हुई है.

Jun 24, 2024

भोपाल में शूटिंग

गुल्लक वेब सीरीज में पुराना भोपाल, बड़ा तालाब, समेत शहर की कई फेसम लोकेशन दिखी है.

पंचायत

पंचायत वेब सीरीज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है, इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं.

सीहोर जिला

पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग सीहोर जिले के महोड़िया गांव और सीहोर में हुई है.

महारानी

बिहार की राजनीति पर बनी महारानी वेब सीरीज भी मध्य प्रदेश में शूट हुई है.

भोपाल में शूटिंग

महारानी की शूटिंग भी भोपाल शहर में हुई है, जिसमें शहर की फेमस लोकेशन दिखी हैं.

आश्रम

निर्माता प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम सीरीज के भी तीन पार्ट आ चुके हैं.

शूटिंग लोकेशन

आश्रम की शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन और होशंगाबाद में शहर में हुई है.

अ सूटेबल बॉय

फेमस वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हुई है.

महेश्वर

अ सूटेबल बॉय की शूटिंग महेश्वर में हुई थी, इसमें 1951 का दौर दिखाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story