मुसीबतों में काम आ सकते हैं सीहोर वाले बाबा के ये विचार; जानें

Abhinaw Tripathi
Dec 23, 2024

Pandit Pradeep Mishra Thoughts

परेशानियों में रहने के बाद लोग किसी न किसी के विचारों को पढ़ना या सुनना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा के विचारों के बारे में आइए जानते हैं.

कुबेरेश्वर धाम

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी शिवपुराण कथा के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं.

सीहोर वाले बाबा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने उपायों और सिद्धियों के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इन्हें सीहोर वाले बाबा के नाम से भी लोग जानते हैं.

लाखों में भीड़

पंडित प्रदीप मिश्रा शिव मंदिर से कथावाचन की शुरुआत शिव मंदिर से की थी, धीरे- धीरे ये चर्चाओं में आ गए, इनकी कथा में लाखों की संख्या में भक्त आते है.

जिंदगी सार्थक हो जाती है

सीहोर वाले बाबा कहते हैं कि जिसने भगवान का भजन कर लिया उसकी जिंदगी सार्थक हो जाती है और उसका जीवन आनंदित हो जाता है.

आनंदित

वो कहते हैं कि भगवान का गुणगान और भजन जीवन को सार्थक और आनंदित बनाता है

सुख और दुख

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार जैसे दिन होता है, रात होती है, धूप होती है, छांव होती है. इस तरह सुख होता है और दुख होता है.

ऐसा नहीं है

प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जीवन में सिर्फ दुख ही दुख मिलेगा.

तकलीफें

इस शरीर को पाने के बाद दुनिया के सारे दुख, दुनिया की सारी तकलीफें. दुनिया के सारे कष्ट, दुनिया के सारे रोग-बीमारी दुख हमारे जीवन में जो-जो लिखा हुआ होगा वो सब आएगा सब प्राप्त होगा.

VIEW ALL

Read Next Story