इस समय दिखेगा पिंक मून, इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

Apr 23, 2024

Pink Moon

हिंदू कैलेंडर में चैत्र महीना साल का पहला महीना होता है. इस महीने में पूर्णिमा के दिन पिंक मून नजर आता है. आज चैत्र पूर्णिमा है इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं कि पिंक मून कब देखना शुभ होगा और इसका क्या असर पड़ सकता है.

Chaitra Purnima

आज चैत्र पूर्णिमा है, आज लोग पिंक मून का दीदार करेंगे, पिंकू मून पूरी तरह गुलाबी वहीं होता, बल्कि बल्कि यह आम चांद की तरह ही सिल्वर और गोल्डन रंग का नजर आता है.

नाम

इस पिंक मून को इसका नाम पूर्व अमेरिका में पाए जाने वाले एक हर्ब मॉस पिंक के नाम पर रखा गया है.

कब दिखेगा

भारत में पिंक मून आज सुबह 3 बजकर 24 मिनट से अगली सुबह 24 अप्रैल, बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक चलेगा. इस समय आप चांद का दीदार कर सकते हैं.

व्रत

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज चैत्र पूर्णिमा का व्रत भी रखा जा रहा है.

मेष राशि

पिंक मून पर मेष राशि वालों का भाग्य चांद की तरह चमक सकता है. इस राशि के लोगों के जीवन में बरकत आएगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए भी पिंक मून काफी अच्छा रहने वाला है. इस जातक के लोगों के तरक्की के मार्ग खुलेंगे.

मकर

मेष राशि के अलावा मकर राशि वालों के लिए भी पिंकू मून अच्छा साबित हो सकता है, इस जातक के लोग अगर चांद का दीदार करके हैं को उनके जीवन में बरकत आ सकती है.

(यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इससे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें)

VIEW ALL

Read Next Story