इन सही विधी विधी से ही पितृपक्ष में करें श्राद्ध

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 29, 2023

श्राद्ध कर्म दोपहर में यानी करीब 12 बजे के आसपास करना चाहिए.

दक्षिण दिशा में मुंह कर बाएं पैर को पीछे कर आसन में बैठना चाहिए.

तांबे के बर्तन में जल, गंगाजल, सफेद फूल, जौ, तिल, चावल, गाय का कच्चा दूध रखें

दाएं हाथ में कुश घास रखें और हाथ में जल लेकर अंगूठे की ओर से बर्तन में 11 बार अर्पित करें

जलते हुए कंडे (उपले) में गुड़, घी, खीर-पूड़ी अर्पित करें

हथेली में जल लेकर अंगूठे की ओर से पितरों के नाम पर अर्पित करें

गाय, कुत्ते, कौए और चींटियों के लिए खाना घर के बाहर रखें

जरूरत मंद लोगों को भोजन कराएं और दान पून्य करें

ध्यान दें..! यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story