पितृपक्ष पर कर सकते हैं पूजा; जानिए क्या है मान्यता

Sep 16, 2024

Pitru Paksha 2024

पितृपक्ष का समय भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन अमावस्या तक होता है. इस साल पितृपक्ष 18 सितंबर 2024 से हो रहा है और 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. इस दौरान कुल 16 तिथियां आएगी. इस दौरान दान पूण्य करना और पिंडदान करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस समय देवी-देवाताओं की पूजा आपको घर में करनी चाहिए या नहीं.

कब है पितृपक्ष

पितृपक्ष 18 सितंबर 2024 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा.

श्राद्ध और पिंडदान

इस समय पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और पिंडदान किए जाते हैं.

देवी-देवताओं की पूजा

पितृपक्ष में देवी-देवताओं की पूजा या मांगलिक काम करना सही है या गलत आइए जानते हैं.

मांगलिक काम वर्जीत

पितृपक्ष में मुख्य पूजा, मांगलिक काम या शुभ काम नहीं किए जाते हैं.

साधारण पूजा

पितृपक्ष में घर की साफ-सफाई और साधारण पूजा की जा सकती है.

पूर्वजों की तस्वीर और वास्तु

इस समय देवी-देवताओं की तस्वीर के साथ पूर्वजों की तस्वीर घर में न लगाएं.

दक्षिण दिशा में तस्वीर

पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर रखें और एक से अधिक तस्वीरें न रखें.

देवी-देवताओं की पूजा का महत्व

पितृपक्ष के दौरान देवी-देवताओं की पूजा किए बिना श्राद्ध का फल नहीं मिलता है.

देवता की पूजा करना जरूरी

सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद देवी-देवताओं की पूजा करना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story