पितृपक्ष में किन नियमों का पालन करें, क्या न करें ? जानिए

Abhinaw Tripathi
Sep 21, 2024

Pitru Paksha 2024

पितृपक्ष चल रहा है. पितृपक्ष में आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए अगर इसे लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो आइए एस्ट्रोलॉजर डा. रुचिका अरोड़ा के द्वारा जानते हैं.

पितृपक्ष पर घर में नकारात्मकता और झगड़े से बचना चाहिए.

पितृपक्ष पर घर में शांतिपूर्ण और सकारात्मक माहौल बनाए रखें.

पितृपक्ष पर घर में धार्मिक नियमों का पालन करें.

पितृपक्ष पर सुबह-शाम पूजा का माहौल बनाए रखें

पितृपक्ष पर घर में पोछा लगाते वक्त नमक का प्रयोग ना करें

पितृपक्ष पर कोई भी तामसिक भोजन न करें

पितृपक्ष पर मांसाहार और मदिरा का सेवन न करें

VIEW ALL

Read Next Story