PM Modi के बचपन की 5 ऐसी कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

Ruchi Tiwari
Sep 17, 2023

PM नरेंद्र मोदी का इस साल 73वां जन्मदिन है.

जानिए प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के 5 मशहूर किस्से.

खंभे पर चढ़ गए थे PM मोदी

स्कूली दिनों में NCC कैंप के दौरान बाहर जाने की मनाही के बावजूद एक पक्षी को बचाने के लिए PM मोदी खंभे पर चढ़ गए थे.

स्कूल के लिए जुटाए पैसे

PM मोदी के स्कूल में बाउंड्री नहीं थी. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाटक का मंचन किया और इससे जुटे पैसों को स्कूल की चार दिवारी बनाने के लिए दे दिया.

सफेद जूतों का किस्सा

प्रधानमंत्री मोदी को उनके मामा ने सफेद कैनवास शूज दिलाए थे. इसे साफ करने के लिए मोदी के पास व्हाइट पॉलिश नहीं थी और न ही उसे खरीदने के पैसे. ऐसे में वे स्कूल के चॉक लेकर आते थे और उसे पानी में घोलकर लेप बनाते थे. इसी से जूते चमकाते थे.

मगरमच्छ का किस्सा

PM मोदी के मगरमच्छ पकड़ने का किस्सा बड़ा मशहूर है. उन्होंने खुद इसका जिक्र करते हुए बताया था कि शर्मिष्ठा सरोवर से वे एक मगरमच्छ का बच्चा पकड़ लाए थे.

चाय बेची

PM मोदी ने अपने बचपन में पिता का हाथ बंटाने के लिए वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची है.

PM मोदी साल 2014 में भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने थे.

मुख्यमंत्री कार्यकाल

इससे पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story