रायपुर के इस बाजार में जरूर करें शॉपिंग, चांदनी चौक से भी सस्ता है सामान
Abhay Pandey
May 07, 2024
रायपुर का प्रसिद्ध बाजार
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी, अपने कई बाजारों के लिए जाना जाता है. इनमें से गोल बाजार सबसे प्रसिद्ध है. यह बाजार न केवल रायपुर के लोगों, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी आकर्षित करता है.
थोक और चिल्लर सामान
गोल बाजार में आपको थोक और चिल्लर दोनों तरह का सामान मिल जाएगा. कपड़े, जूते, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, और भी बहुत कुछ.
सस्ते दाम
यह बाजार सस्ते दामों के लिए जाना जाता है. दिल्ली जैसे महंगे शहरों की तुलना में यहां आपको कम दामों पर अच्छी गुणवत्ता का सामान मिल जाएगा.
ब्रांडेड कपड़े
गोल बाजार में आपको ब्रांडेड कपड़े भी सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. यहां आप सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए कपड़े भी खरीद सकते हैं.
सस्ता दाम
आपको बता दें कि रायपुर के गोलबाजार में आप चांदनी चौक और दिल्ली के अन्य बाजारों से भी सस्ते दाम पर कपड़े और दूसरी चीजें खरीद सकते हैं.
लड़कों के लिए
लड़कों को स्टाइलिश दिखने के लिए गोल बाजार एक बेहतरीन जगह है. यहां आपको जींस, शर्ट, पैंट, चेक शर्ट, प्रिंट शर्ट, स्क्रैच जीन्स, डेनिम शर्ट, और प्लेन फॉर्मल शर्ट सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.
कहां है ये मार्किट?
यह दुकान रायपुर के सिटी कोतवाली से जय स्तंभ चौक जाने वाली मार्ग पर गोलबाजार पुलिस थाना के पास ये जगह है.
कपड़ों की कीमत
जीन्स पेंट 450 रुपए, 650 रुपए और 850 रुपए में मिल जाएगी. प्रिंट वाले शर्ट 350 रुपए, 450 रुपए और 550 रुपए में मिल जाएगी. चेक शर्ट 450 रुपए से लेकर 550 रुपए के रेंज में उपलब्ध है. टेडी बियर वाले शर्ट 550 रुपए में मिलते हैं. डेनिम शर्ट की कीमत 550 रुपए है. वहीं, प्लेन शर्ट की रेंज 450 रुपए से लेकर 550 रुपए है.
खरीदारी का बेहतरीन विकल्प
अगर आप कम दामों में अच्छे कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं तो गोल बाजार का यह दुकान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.