राजा सहस्त्रार्जुन जिन्होंने लंकाधिपति रावण को 6 महीनों तक बंदी बना कर रखा था.

Arpit Pandey
Nov 08, 2024

रामायण और पुराणों के मुताबिक, सहस्त्रार्जुन ने लंकापति रावण को हराया था. सहस्त्रार्जुन महिष्मती राज्य के राजा थे.

सहस्त्रार्जुन और रावण के बीच युद्ध माहिष्मती राज्य के पास नर्मदा नदी के किनारे हुआ था.

रावण नदी में स्नान कर रहा थे, उसि समय सहस्त्रार्जुन भी अपनी रानियों के साथ नर्मदा नदी में थे.

सहस्त्रार्जुन ने रावण को छह महीनों तक माहिष्मती नगरी में बंदी बना कर रखा था.

बाद में रावण के दादा महर्षि पुलस्त्य के आग्रह पर रावण को कारावास से मुक्त किया गया.

इसके बाद सहस्त्रार्जुन और रावण के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी.

सहस्त्रार्जुन अर्जुन के एक हजार हाथ थे, इस वजह से उसका नाम सहस्त्रबाहु भी था.

खरगोन जिले के महेश्वर में उनका मंदिर है, मंदिर के गर्भगृह में ग्यारह अखंड दीप जलाए जाते हैं.

जो की रावण पर हुई जीत का प्रतीक माने जाते हैं. यहां उनकी शिवलिंग के रूप में पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story