मध्यप्रदेश में यहां है असली पाताल, दिन भी रहता है शाम जैसा नजारा

Harsh Katare
Nov 08, 2024

मध्यप्रदेश में कई तरह के पर्यटन स्थल है जहां लोग हर साल घूमने के लिए जाते हैं.

कई रहस्यों से भरा मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए देश में जाना जाता है.

छिंदवाड़ा से 70 किमी दूर सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित पातालकोट भी रहस्यों से भरपूर एक घाटी है.

यह घाटी जमीन से 1700 फीट की गहराई पर स्थित है.

यहां पहाड़ों की आड़ में छुपा होने की वजह से सूरज की किरणें ज़मीन तक नहीं पहुंच पातीं.

पातालकोट के कुछ गांवों में ऐसा माना जाता है कि वहां कभी सवेरा नहीं होता.

यहां लोगों का मानना है कि माता सीता इसी जगह धरती में समा गईं थीं, जिससे यहां गहरी गुफा बनी.

जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह पाताल लोक जाने का प्रवेशद्वार है

इस घाटी में करीब 1500 से 2000 लोग रहते हैं, जो गोंड और भारिया जनजाति के आदिवासी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story