ये हैं मध्यप्रदेश के सबसे खूबसूरत गांव, विदेशों से भी आते हैं पर्यटक

Harsh Katare
Nov 08, 2024

मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों, प्राकृतिक वन संपदा के अलावा खूबसूरत गांव भी हैं.

इन गांवों की खूबसूरती और जीवन शैली देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

चलिए मध्यप्रदेश के इन खूबसूरत गांवों के बारे में जानते हैं.

लाड़पुरा

विश्व पर्यटन संगठन ने इसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का खिताब दिया है, यह गांव ओरछा से करीब 7 किलोमीटर दूर है.

यह गांव बेतवा और गुरारी नदी के किनारे बसा है, यहां बुंदेलखंड की परंपरा और संस्कृति से पर्यटकों को अवगत कराया जाता है.

प्राणपुर

अशोकनगर के चंदेरी में स्थित यह गांव देश का पहला 'क्राफ़्ट हैंडलूम टूरिज़्म विलेज' है.

प्राणपुर को देश के पहले हैंडक्राफ्ट टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित किया गया है.

साबरवानी

छिंदवाड़ा में बसा सावरवानी गांव गोंड जनजाति की संस्कृति को दर्शाता है.

सतपुड़ा रेंज में बसा यह गांव शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story