रक्षाबंधन 2024: जानिए राखी बांधने का सही समय और शुभ मुहूर्त

Ruchi Tiwari
Aug 10, 2024

रक्षाबंधन 2024

भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा.

महासंयोग

इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है.

90 साल बाद ये संयोग

जानकारों के मुताबिक चारों योग का महासंयोग 90 साल बाद बन रहा है.

सही समय

मान्यता है कि सही समय और शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधनी चाहिए.

इस साल कब बांधें राखी?

जानते हैं कि साल 2024 में राखी बाधंने का शुभ मुहूर्त क्या है.

शुभ मुहूर्त 2024

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त की दोपहर 01:33 बजे से से रात 09:07 बजे तक है.

इस समय भद्राकाल

इस साल राखी पर 19 अगस्त की सुबह 5. 53 बजे से दोपहर 1.32 बजे तक भद्रा काल रहेगा. इस समय भाई को बिल्कुल भी राखी न बांधे.

इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा भाई की दाहिने कलाई पर राखी बांधे. इसके बाद मिठाई खिलाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्रोत पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story