लक्षद्वीप और गोवा जितना सुंदर है MP का यह गांव, खुशी से झूम उठेगा दिल

Arpit Pandey
Aug 10, 2024

मिनी गोवा

मानसून के समय में एमपी खूबसूरत लगता है और ये समय कांवला गांव घूमने के लिए बेस्ट है.

मानसून

बारिश में लोग गोवा घूमने के लिए निकलते हैं. लेकिन एमपी का ये गांव गोवा की फीलिंग दे रहा है.

खूबसूरत गांव

कांवला गांव देखने में बेहद खूबसूरत है, ये गांव खूबसूरती में गोवा के नजारों को भी पीछे छोड़ता है.

चंबल नदी

कांवला गांव चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है, चंबल की वजह से यह बेहद खूबसूरत लगता है.

पिकनिक स्पॉट

मंदसौर जिले का यह गांव बारिश के मौसम में पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट बना हुआ है.

बीच और आइलैंड

गांव में आपको बीच और आइलैंड देखने को मिलेंगे, जिससे आपका मन यहां आकर खुश हो जाएगा.

सनसेट और सनराइज

कांवला गांव में सनसेट और सनराइज का नजारा देखते ही बनता है, यह नजारा बहुत ही हसीन लगता है.

दो बड़ी चट्टानें

मिनी गोवा में दो बड़ी चट्टानें भी है. खास बात ये है कि ये दोनों चट्टानों के बीच ही चंबल नदी बहती है.

जरूरी बात

फिलहाल गांव में दूर-दूर तक कोई दुकानें या रेस्टोरेंट नहीं है इसलिए जरूरी सामान साथ लेकर यहां जाए.

VIEW ALL

Read Next Story