वन जाते देख पथरा गई थी पुरवासियों की आंखें, इस नदी के किनारे राम ने बिताई थी पहली रात
Abhinaw Tripathi
May 01, 2024
Prabhu Ram Story
प्रभु राम के जीवन से जुड़ी कई कहानियां प्रसिद्ध है, प्रभु का पूरा जीवन पूजने योग्य है. ऐसे में हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं आपको प्रभु राम के वनवास से जुड़ी एक कहानी के बारे में, आइए जानते हैं कि वनवास जाते समय प्रभु राम ने अपनी पहली रात किस नदी के किनारे बिताई थी.
राम वनवास
प्रभु श्री राम वनवास जाते समय पूरी अयोध्या दुखी थी. प्रभु को नगर से बाहर पहुंचाने के लिए उनके साथ अयोध्या के पूरी जनता गई.
तमसा नदी
प्रभु ने अपना पहला ठहराव तमसा नदी के किनारे लिया. वहां पर राम रात गुजारने के लिए रुके थे.
वनवास की ओर बढ़े राम
रात के समय जब पुरवासी (नगर वासी) सो गए तो प्रभु राम उन्हें सोता ही छोड़ करके वनवास की ओर निकल गए.
उद्गम स्थल
तमसा नदी मध्य प्रदेश के मैहर जिले में कैमूर पर्वतमाला में स्थित तमसा कुण्ड नामक जलाशय से निकलती है.
टोंस नदी
तमसा नदी को टोंस नदी (Tons River) भी कहा जाता है, ये नदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बहने वाली एक नदी है.
सहायक नदी
ये नदी गंगा नदी की सहायक नदी है. इस नदी के किनारे ही प्रभु राम ने पहली रात गुजारी थी.
दुखी हुए नगर वासी
जब पुरवासियों की आंख खुली तो प्रभु राम वहां से जा चुके थे. इसके बाद दुखी मन से वो लोग नगर लौट आए.
भारद्वाज आश्रम
यहां से निकलने के बाद कहा जाता है कि प्रभु राम प्रयागराज में भारद्वाज मुनि के आश्रम में गए थे.