Ram Navami Date: 16 या 17 अप्रैल? कब मनाई जाएगी रामनवमी, मध्य प्रदेश के फेमस पंडित से जानिए

Ram Navami 2024 date and muhrut

Ram Navami 2024

राम नवमी 2024 भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म का मनाई जाती है.

राम नवमी 2024

राम नवमी चैत्र माह में शुक्ल पक्ष के नौवें दिन पड़ती है.

कब है राम नवमी?

बता दें कि इस 2024 में, राम नवमी 16 अप्रैल को दोपहर 01:30 बजे से 17 अप्रैल को दोपहर 03:14 बजे तक है.

When is Ram Navami?

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषी सच्चिदानंद त्रिपाठी के अनुसार, उदया तिथि के अनुसार राम नवमी विशेष रूप से 17 अप्रैल को है.

Ram Navami Date

नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01:23 बजे शुरू होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 03:14 बजे समाप्त होगी.

राम नवमी का मुहूर्त

ज्योतिषी सच्चिदानंद त्रिपाठी ने यह भी बताया की कि इस दिन कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है.

Auspicious time of Ram Navami

विजय मुहूर्त दोपहर 02:34 बजे से 03:24 बजे तक है.

Ram Navami Muhrat

वहीं, गोधूलि मुहूर्त शाम 06:47 बजे से शाम 07:09 बजे तक है, और पूरे दिन रवि योग है.

VIEW ALL

Read Next Story