दशानन रावण के कितने भाई-बहन थे?

Zee News Desk
May 24, 2024

माता-पिता

रावण के पिता विश्रवा और माता कैकसी थी.

पिता

रावण के पिता विश्रवा ऋषि पुलस्त्य के पुत्र थे.

विश्रवा की पत्नियां

विश्रवा की दो पत्नियां थी, पत्नी इलाविडा और दूसरी पत्नी कैकसी थी.

रावण के सगे भाई

कैकसी से रावण , कुंभकर्ण, विभीषण का जन्म हुआ.

रावण के सौतेले भाई

विश्रवा के और भी संताने थी, उनके नाम अहिरावण, खर, दूषण,और कुबेर थे.

रावण की बहन

कैकसी ने सूपर्णखां नाम की राक्षसी को भी जन्म दिया था.

इलाविडा का पुत्र

इलाविडा ने कुबेर को जन्म दिया था, कुबेर रावण से हजारों सालों पहले जन्म ले चुके थे.

पुष्पक विमान

रावण ने कुबेर से पुष्पक विमान छीना लिया था.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story