रावण की बेटी, जिसे हनुमान जी से हो गया था प्यार

थाईलैंड और कंबोडिया की रामायण

रावण की बेटी के बारे में थाईलैंड की रामकियेन और कंबोडिया की रामकेर रामायण में मिलता है.

रावण की एक बेटी

दोनों में बताया जाता है कि रावण के 7 पुत्रों के अलावा उसकी एक बेटी भी थी.

सुवर्णमत्‍स्‍य

रावण की बेटी का नाम सुवर्णमत्‍स्‍य था. जो कि एक बेहद सुंदर थी और उसे स्‍वर्ण जलपरी भी कहा जाता है.

रामकियेन और रामकेर रामायण

रामकियेन और रामकेर रामायण के अनुसार सुवर्णमत्‍स्‍य हनुमान जी से प्यार हो गया था.

राम सेतु

जब वानर सेना लंका जाने के लिए पत्थरों से पुल बना रहे थे, तब कुछ पत्थर गायब हो जा रहे थे.

हनुमान जी

हनुमान जी ने समुद्र में उतर कर देखा कि आखिर की ये पत्थर जा कहा रहें है.

पानी के जीव

हनुमान जी ने देखा की पानी के अंदर जो जीव रहते हैं वह पत्थरों को लेकर कहीं और जा रहे थे.

सुवर्णमत्‍स्‍य के निर्देश पर

हनुमान जी ने उनका पीछा किया तो पता चला कि यह कार्य रावण की बेटी सुवर्णमत्‍स्‍य के निर्देश पर कर रहे थे.

हनुमान जी से प्रेम

कथा के मुताबिक सुवर्णमत्‍स्‍य ने जैसे ही हनुमान जी को देखा, उसे उनसे प्यार हो गया है.

चट्टानों को लौटाया

हनुमान जी ने उसे समझाया कि रावण क्या गलत काम कर रहा है, तब उसने चट्टानों को लौटा दिया.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. 

VIEW ALL

Read Next Story