गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज दिन भर भगवान महाकाल पर देशभक्ति का रंग दिखाई देगा. सुबह से भस्म आरती के बाद बाबा ने तिरंगे से श्रंगार किया.
Jan 26, 2023
श्रद्धालु भी इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए और बाबा के विशेष दर्शन के लिए पहुंचे.
4:00 बजे पट खुलने के बाद महाकाल का स्नान कराया गया. उसके बाद राष्ट्रीय पर्व के अनुसार भगवान महाकाल का श्रृंगार शुरू हुआ. इसमें भांग, सूखे मेवे और अन्य पूजन सामग्री का उपयोग हुआ.
महाकालेश्वर मंदिर में धार्मिक के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्व को भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हर त्यौहार के रंग में बाबा उस दिन नजर आते हैं.
बता दें भारत में किसी भी धार्मिक त्यौहार का आगाज बाबा महाकाल के दरबार से होता है. यहां सबसे पहले होली दिवाली होती है.