MP की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल', गर्मियों के लिए बेस्ट जगह

मध्य प्रदेश के रीवा को द सिटी ऑफ वाटरफॉल कहा जाता है.

रीवा अपने प्राकृतिक सुंदरता और इतिहास के लिए भी फेमस है.

केवटी झरना

केवटी झरना भारत का 24 सबसे ऊंचा झरना है, ये महाना नदी पर स्थित है,

पुरवा झरना

पुरवा झरना करीब 200 फीट ऊंचा हैं और बेहद ही खूबसूरत है.

बहुती झरना

बहुती झरना मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे झरने में से एक है.  इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.

चचाई झरना

चचाई झरना का दृश्य बेहद ही खूबसूरत है. ये बिहड़ नदी पर 130 मीटर से अधिक ऊँचाई पर स्थित है.

रीवा में झरने के अलावा और भी बहुत कुछ देखने को है.

रीवा में घूमने की जगह

रीवा में आप गोविंगदढ़ किला, रानी तालाब, रीवा किला, सफेद बाघ की सफारी जैसे कई चीजें कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story