कर्ज से हैं परेशान तो इस मंदिर में कीजिए दर्शन, उतर जाता है लोन

Jun 20, 2024

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर

ऋणमुक्तेश्वर मंदिर उज्जैन में है, यहां भगवान शंकर ऋणमुक्तेश्वर के रूप में विराजे हैं.

कर्ज से मुक्ति

मान्यता है कि ऋणमुक्तेश्वर के दर्शन करने से भक्तों को कर्ज से मुक्ति मिलती है.

शनिवार का महत्व

शनिवार को इस मंदिर में पूजा पाठ और दर्शन करने का खास महत्व बताया गया है.

पीली दाल

मान्यता है कि यहां शनिवार को भगवान ऋणमुक्तेश्वर को पीली दाल चढ़ाई जाती है.

पीली पूजा

शनिवार के दिन 'पीली पूजा' का विशेष महत्व है, जिसमें सभी सामान पीला होता है.

राजा हरिश्चंद्र की कहानी

मान्यता है कि राजा हरिश्चंद्र ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा कर कर्ज से मुक्ति पाई थी.

मंत्र

मंदिर में 'ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र का जाप करने से विशेष लाभ मिलता है.

कर्ज होगा दूर

स्थानीय लोग मानते हैं कि भगवान ऋणमुक्तेश्वर का दर्शन करने से हर तरह का कर्ज उतर जाता है.

सामान्य जानकारी

यह जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story