MP के रायसेन जिले में कौन सी नदी बहती है?

रायसेन मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत जिला है.

रायसेन हजरत पीर फतेह उल्लाह शाह बाबा की दरगाह के लिए भी जाना जाता है.

क्या आप जानते हैं रायसेन में कौन सी नदियां बहती है.

रायसेन के उत्तरी भाग में बेतवा और बीना नदियां और उनकी सहायक नदियां बहती है.

रायसेन जिले के दक्षिणी भाग दक्षिण की ओर बहने वाली सिंदोरी, तेंदनी और बरना नदियां बहती है.

सिंदोरी, तेंदनी और बरना नदियां की सहायक नदियां नामाद नदी में मिल जाती हैं.

नामाद नदी बड़ी मात्रा में जल प्रवाहित करती है.

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

Zee Mpcg में हम आपको मध्य प्रदेश के नदियों के बारे में सारी जानकारी देते रहेंगे.   

VIEW ALL

Read Next Story