भारत देश में लोग सफर करने के लिए ट्रेन बस टैक्सी का सफर करते हैं. इसके अलावा बहुत से लोग अपनी निजी वाहन कार बाइक से यात्रा करते हैं. इन यात्रियों के लिए सड़क एवं परिहन मंत्रालय द्वारा कई तरह के नियम बनाए गए हैं.जानिए.
Zee News Desk
Jun 30, 2023
अगर सड़क पर आपको सफेद पट्टी के बीच में गैफ दिखता है तो आप अपने आगे चल रही गाड़ी से ओवरटेक कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको रोड पर सीधी सफेद पट्टी दिख रही है तो आप सावधानी के साथ ओवरटेक करें.
अगर आपको हल्की तिरछी और दो सफेद पट्टी दिख रही है तो आप भूलकर भी न ओवरटेक करें. ऐसा करने से आपके लिए खतरा हो सकता है.
जब भी आप कार या बाइक चला रहे हैं तो आप हमेशा ग्रीन सिग्नल का ध्यान दें जब आपको ग्रीन सिग्नल दिखे तभी गाड़ी ड्राइव करें, रेड सिग्नल के दौरान गाड़ी चलाने से खतरा हो सकता है.
जब भी आप कार चलाएं तो ध्यान रखें हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें. इसके अलावा संकेतों का पालन करें.
अक्सर देखा जाता है कि लोग एक तरफ से सड़क के दूसरे तरफ जाने के लिए रोड पार करते हैं. अगर वहां पर फुट ब्रिज हो तो उसका प्रयोग करें.
जब भी आप वाहन चलाने लगें तो ड्रिंक न करें. ऐसा करने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता है और आप परेशान हो सकते हैं.
अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आपको परिवहन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए.