जानते हैं 38 साल पहले कितने रुपये में आती थी रॉयल एनफील्ड बुलेट?

Mahendra Bhargava
Oct 26, 2024

रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक आज देश में हर युवा दिल की जान बन गई है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट को शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में बहुत पसंद किया जाता है.

रेट्रोल लुक में आने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक में धांसू और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है.

आज रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक खरीदने पर करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा की पड़ती है.

क्या आप जानते हैं 38 साल पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट को खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च पड़ते होंगे.

यह रसीद 23 जनवरी 1986 की, जिसमें रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत 18,700 रुपये लिखी हुई है.

रसीद के मुताबिक, झारखंड के बोकारो स्टील सिटी स्थित संदिप ऑटो से यह बाइक खरीदी गई थी.

रसीद के अनुसार बाइक की ऑनरोड कीमत 18,800 है, लेकिन डिस्काउंट और एस्सेसरीज को बाद कीमत 100 कम हो जाती है.

यह वही साल है, जब रॉयल एनफील्ड ने 1986 में बुलेट को 1986 में एनफील्ड बुलेट के नाम से लॉन्च किया था.

VIEW ALL

Read Next Story