साहिर लुधियानवी के मशहूर 8 चुनिंदा शेर, जिसे सुन कहेंगे वाह...

Ranjana Kahar
Oct 15, 2023

Sahir Ludhianvi Sher

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया, बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया.

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहां, मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया.

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी.

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है. क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम.

हम ग़म-ज़दा हैं लाएं कहां से ख़ुशी के गीत. देंगे वही जो पाएंगे इस ज़िंदगी से हम.

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब, अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं.

बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया.

माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके, कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम.

VIEW ALL

Read Next Story