इस सुपरफास्ट कार से चांद तक पहुंचने में लगेगा बस इतना टाइम

Oct 15, 2023

Moon Journey By Superfast Car

चंद्रयान 3 और आदित्य L1 के सक्सेस के बाद भारत ने एक नया इतिहास रचा था. अंतरिक्ष में सफलताओं को देखकर लोगों के मन में काफी सवाल उठने लगे हैं.

चांद पर जिंदगी

लोगों को अब चांद पर जिंदगी काफी मुमकिन चीज लगनी है और चांद पर जिंदगी का सपना अब सपना नहीं लग रहा है.

सुपरफास्ट कार से चांद तक

चंद्रयान 3 को चांद पर पहुंचने में करीब 40 दिन का समय लगा था लेकिन क्या आपने सोचा है अगर दुनिया की सुपरफास्ट कार से जाया जाए तो कितना समय लगेगा.

सुपरफास्ट कार

दुनिया की सबसे सुपरफास्ट कार Koenigsegg Jesko Absolut है जिसकी टॉप-स्पीड 531 kmph है.

पृथ्वी से चांद की दूरी

बचपन से सबको सिखाया जाता है कि पृथ्वी से चांद की दूरी करीब 3,84,400 किलोमीटर है.

इतने घंटे

अब दूरी और स्पीड को देखते हुए हिसाब लगाया जाए तो इस सुपरफास्ट कार से करीब 723 घंटे का समय लगेगा.

30 दिन

723 घंटे का मतलब है कि करीब 30 दिन. आपको इस सुपरफास्ट कार से चांद तक पहुंचने में लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story