कमल, बिल्वपत्र

देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कमल, बिल्वपत्र, शतपत्र और शंखपुष्प से भगवान शिव की पूजा करें.

Abhay Pandey
Jul 13, 2023

दूर्वा

एक लाख दूर्वा से भगवान शिव की पूजा करके आपकी आयु बढ़ेगी.

तुलसीदल

तुलसीदल से भगवान शिव की पूजा करने से किसी भी इंसान को भोग और मोक्ष दोनों प्राप्त होते हैं.

धतूरे

पुत्र की चाह रखने वाले दंपत्तियों को एक लाख धतूरे से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

करवीर के फूल

भगवान शिव को एक लाख करवीर या कनेर के फूल चढ़ाने से रोग दूर होते हैं.

अगस्त्य के फूल

अगस्त्य के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

अलसी के फूल

जो लोग अलसी के फूलों से भगवान शिव की पूजा करते हैं वे भगवान विष्णु के भी प्रिय हो जाते हैं.

चमेली के फूल

वाहन सुख की प्राप्त करने के लिए आप चमेली के फूलों से भगवान शिव की पूजा करें.

गुलदुपहरिया के फूल

आभूषणों की प्राप्ति के लिए बंधूक (गुलदुपहरिया) के फूलों से भगवान शिव की पूजा करें.

शमी के फूल

भगवान शिव को शमी के फूल से पूजा से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

बेला के फूल

सुंदर जीवनसाथी पाने के लिए भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाएं.

जूही के फूल

घर में अन्न की बरकत बनी रहे इसके लिए जूही के फूल से पूजा करें.

कनेर के फूल

धन और वस्त्र की प्राप्ति के लिए कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करें.

शेफालिका

सेंदुआरी या शेफालिका के फूलों से पूजा करके मन की अशुद्धियों को शुद्ध करें.

VIEW ALL

Read Next Story