घर पर लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं उन्हीं में से एक पौधा स्पाइडर का है. इस पौधे को लगाने के बाद कई दिक्कतें दूर होती हैं. यहां जानिए इसके फायदे.
Zee News Desk
Jul 14, 2023
फायदे 1
स्पाइडर का पौधा दिल के बीमारी होने वाले लोगों के लिए काफी सहायक है. कहा जाता है कि स्पाइडर पौधे से निकलने वाली ऊर्जा ब्लड प्रेशर दिल की बीमारियों को दूर करने में सहायक होती है.
फायदे 2
अक्सर देखा जाता है कि लोगों को किसी भी बात को लेकर परेशानी रहती है. ऐसे में उन लोगों को स्पाइडर का पौधा लगाना चाहिए. इससे दिमाग सही रहता है.
फायदे 3
स्पाइडर के पौधे को लेकर कहा जाता है कि अगर कोई बीमार है तो उसके कमरे में इस पौधे को रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.
फायदे 4
स्पाइडर का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
फायदे 5
स्पाइडर का पौधा हवा में मौजूद टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन केमिकल को हटा देता है. इससे घर में शुद्ध हवा मिलती है.
फायदे 6
इस पौधे को लगाते समय दिशा का जरूर ध्यान दें. इसे उत्तर पूर्व की दिशा में लगाएं.
फायदे 7
इस पौधे को लगाने के बाद इसे धूप की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में इसे उसी जगह लगाएं जहां सही धूप आती है.
फायदे 8
अगर आप अपनी आफिस में काम कर रहे हैं औऱ आपका मन भटक रहा है तो आप आफिस में इसे रख सकते हैं. ऐसा करने से आपका दिमाग एकाग्र होगा.