Sawan Ke Upay

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करना काफी ज्यादा शुभ होता है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करना काफी शुभ होता है. हम बताने जा रहे हैं आपको सावन के चौथे सोमवार पर पूजा करने के उपाय. इसे अपनाने के बाद आपकी किस्मत चमकने लगेगी.

उपाय 1

सावन हर सोमवार पर भोलेनाथ की पूजा करने से परिवार में सुख संपत्ति आती है. चौथे सोमवार पर आप स्नान करने के बाद साफ कपड़ा पहनें.

उपाय 2

ध्यान रहे की सावन के अवसर पर हरा कपड़ा पहनना काफी शुभ होता है. ऐसे में आप हरा वस्त्र धारण करें.

उपाय 3

इस दिन घर की पूर्व दिशा में भगवान भोलेनाथ की फोटो रखें और पूजा करें.

उपाय 4

इसके बाद पूजा की थाली में सफेद फूल रखें और भोलेनाथ को अर्पित करें.

उपाय 5

चौथे सोमवार पर कुश के आसन पर बैठें और शिवाष्टक का पाठ करें.

उपाय 6

शिवाष्टक का पाठ करते समय भोलेनाथ को मिठाई चढ़ाएं और इस प्रसाद को परिजनों में बांट दें.

उपाय 7

सावन के चौथे सोमवार पर ये उपाय अपनाने के बाद महादेव आपके जीवन में बरकत करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story