जयविलास पैलेस बनने से पहले यहां रहता था सिंधिया परिवार

Mahendra Bhargava
Aug 20, 2024

ग्वालियर के जयविलास पैलेस का निर्माण 1874 में ब्रिटिश राज में महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने कराया था.

सिंधिया परिवार करीब 60 साल पहले उज्जैन से ग्वालियर आ गया था, उससे पहले एक और महल बनवाया था.

दौलतराव सिंधिया ने उज्जैन की जगह ग्वालियर को राजधानी बनाया था तब 1810 में गोरखी पैलेस का निर्माण कराया.

सिंधिया स्टेट की राजधानी उज्जैन हुआ करती थी, लेकिन उत्तर भारत की तरफ बढ़ने के कारण ग्वालियर राजधानी बनाई.

210 साल पुराने बने गोरखी महल को पत्थर काटकर इंटर लॉकिंग पद्धति से बनाया गया था, जिससे यह सालों तक बना रहे.

गोरखी में महल में सबसे ज्यादा ग्वालियर सेंड स्टोन का सबसे ज्यादा उपयोग किया गया है.

गोरखी भवन वैसे तो दो मंजिला बनाया गया है, लेकिन इसमें कई अंडरग्राउंड कमरे में भी बनाए गए थे.

गोरखी के कई खुफिया कमरों को सुरक्षा के लिहाज से आज भी आम लोगों के लिए बंद रखा गया है.

गोरखी महल में वर्तमान में स्कूल और सरकारी ऑफिस हैं, इससे पहले यहां कलेक्टोरेट भी हुआ करती थी.

VIEW ALL

Read Next Story