क्या होता है सपने में खुद की मौत देखने का मतलब?

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 20, 2023

सपना को विज्ञान और शास्त्र

सपनों अपना एक विज्ञान और शास्त्र होता है. इनके पीछे कोई न कोई कारण होता है. इनका एक अर्थ भी होता है.

सपने में खुद की मौत

आज हम हम आपको सपने में खुद की मौत देखने के मतलब के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है इसका अर्थ

शुभ होता है

सपने में खुद की मृत्यु देखने को शुभ माना गया है.

लंबी उम्र

कहा जाता है सपने में खुद की मौत देखने का मतलब होता है कि आपकी उम्र लंबी होने वाली है.

परेशानियां होंगी दूर

ये भी मान्यता है कि सपने में खुद की मौत देखने का मतलब होती है कि जीवन में व्याप्त परेशानियां दूर होने वाली हैं.

खुशखबरी के संकेत

विषम परिस्थिति से गुजर रहे लोग अगर सपने में खुद की मौत देखते हैं तो ये बड़ी खुशखबरी मिलने के संकेत हैं.

नई शुरुआत की तलाश

हालांकि, विज्ञान की माने तो ये एक दिमागी असर है. अगर आदमी खुद की मौत सपने में सोचता है तो वो नई शुरुआत तलाश रहा होता है.

क्या करें?

अगर आप किसी का साथ खोने से परेशान है तो उसे भूलें और आध्यत्म की ओर थोड़ा ध्यान लगाएं.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Media इसकी नैतिक पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story