चंदन के लिए प्रसिद्ध है मध्‍य प्रदेश का ये शहर, देशभर में फैला रहे सुगंध

Nov 18, 2024

चंदन के लिए प्रसिद्ध है मध्‍य प्रदेश का ये शहर, देशभर में फैला रहे सुगंध

कर्नाटक के मैसूर को चंदन का शहर कहा जाता है. इन राज्यो में लाल चंदन की प्रमुख प्रजातियां पाई जाती हैं.

क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश का भी एक शहर ऐसा है, जो चंदन के लिए काफी प्रसिद्ध हुआ है.

सिवनी जिला भी अच्छी क्वालिटी के चंदन के लिए विख्यात हो रहा है.

एक समय हुआ करता था जब यहां प्राकृतिक रूप से कई चंदन के पेड़ पाए जाते थे.

चंदन तस्करों की वजह से यहां पेड़ विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए थे.

1980 में वन विभाग ने आमागढ़ के बगीचे में एक बार फिर से चंदन के पेड़ रोपने का प्रयास किया.

अब चंदन के पेड़ फिर से फैसल गए हैं और पूरे जिले में अपनी सुगंध फैला रहे हैं.

आमागढ़ के वीरान बगीचे में चंदन के पौधे तेजी से बड़े हो रहे हैं और कई पेड़ आकार ले चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story