Shani Jayanti: एक रुपए के काले धागे से बदल सकती है किस्मत, शनि जयंती पर करें उपाय

Zee News Desk
May 19, 2023

Shani Jayanti: शनि जयंती पर लोग शनि ग्रह को उतारने के लिए कई तरह के काम करते हैं. ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं काले धागे के टोटके के बारे में जो आपकी किस्मत बदल सकता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काला धागा कई दोषों से मुक्ति दिलाता है. इसे हाथ की कलाई या पैर में पहनने से आप बुरी शक्तियों से बच जाएंगे.

शनि जयंती पर काला धागा पहनना बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि काला रंग शनि का प्रतीक है ऐसे में इसे पहनने से आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनेगी.

शनि जयंती पर आप काले धागे को काले सूती कपड़े में बांध ले फिर हनुमान जी के पैरों का सिंदूर इस पर लगा लें ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है.

काले धागे को आप अपने घर के दरवाजे या तिजोरी पर बांध दे. इसे बांधते समय ॐ शनये नम: का जाप करें ऐसा करने से आपकी पारिवारिक स्थिति काफी ठीक हो जाएगी

आप अगर बिजनेस को लेकर परेशान हैं तो आप अपने कांउटर के पास काला धागा बांध दे. ऐसा करने से आपके बिजनेस में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

काला धाग बांधने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और कुंडली का शनि अगर नहीं सही रहता तो वो सही हो सकता है.

शनि जयंती पर काला धागा पहनने के बाद 21 बार शनि के बीज मंत्रों का (Kala dhage ke totke) जाप करें.

हाथ की कलाई और पैरों में काला धागा पहनने से शनि दोष के अलावा राहु-केतु के बुरे असर से भी निजात मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story