हनुमानजी की पूजा

शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है, इससे पवनपुत्र हनुमान प्रसन्न होते हैं.

Arpit Pandey
Nov 03, 2023

लाभदायक होता है हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद लाभदायक होता है, यह जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है.

परेशानियां होती हैं दूर

शास्त्रों में कहा जाता है कि नियमित रूप हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं.

शनि कष्ट होता है दूर

शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि कष्ट भी दूर होता है.

इन चौपाइयों का करिये जाप

हनुमान चालीसा की चार चौपाइयों का जाप करने से कई लाभ मिलते हैं, जानिए इन चौपाइयों के बारें में.

बीमारी के लिए इस चौपाई का जाप करिए

'नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा' इस चौपाई के 108 बार जाप से बीमारियां ठीक होती हैं.

डर दूर करने की चौपाई

'भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महाबीर जब नाम सुनावे.' इस चौपाई का 108 बार जाप करने से भय से मुक्ति मिलती है.

धन प्राप्ति की चौपाई

'विद्याबान गुनी अति चातुर, रामकाज करीबे को आतुर' इस चौपाई करने से धन, विद्या और चतुराई की कृपा आती है.

शक्ति प्राप्ति की चौपाई

'अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता, असबर दीन जानकी माता' इस चौपाई के 108 बार जाप करने से शक्तियों की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी ज्योतिष और धर्म की सामान्य मान्याताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story