सरायपाली से 26 KM दूर रोमांच का नया ठिकाना, शिशुपाल पर्वत है हरियाली का समंदर
Abhay Pandey
Jul 06, 2024
शिशुपाल पर्वत
छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में स्थित शिशुपाल पर्वत, जिसे बुढ़ा डोंगर के नाम से भी जाना जाता है, एक मनोरम पहाड़ी श्रृंखला है.
सराईपाली से 26 KM दूर
बता दें कि यह सरायपाली से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांच और धार्मिक महत्व का संगम है.
प्राकृतिक सुंदरता
शिशुपाल पर्वत 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसकी सबसे ऊंची चोटी क्षेमाखुटी के नाम से जानी जाती है.
घोड़ाधार जलप्रपात
पहाड़ के पूर्वी हिस्से में घोड़ाधार जलप्रपात स्थित है, जो 300 मीटर ऊंचा होने के साथ ही अपनी भव्यता बिखेरता है.
धार्मिक महत्व
पहाड़ी की चोटी पर भगवान महादेव का एक प्राचीन मंदिर स्थित है. मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भव्य मेले का आयोजन होता है. वहीं, पहाड़ के नीचे महामाया देवी का मंदिर भी स्थित है, जो अपनी आस्था के लिए जाना जाता है.
ऐतिहासिक महत्व
कहा जाता है कि इस पहाड़ पर राजा शिशुपाल का महल हुआ करता था. जब अंग्रेजों ने उन्हें घेर लिया, तो राजा ने अपने घोड़े की आंखों पर पट्टी बांधकर पहाड़ से छलांग लगा दी थी.
ट्रैकिंग और रोमांच
यह पहाड़ 1200 फीट ऊंचा है और इसकी सीधी चढ़ाई रोमांच प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती है. चोटी पर पहुंचने पर आपको एक विशाल मैदान दिखाई देगा जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से मन मोह लेता है.