ठाठर का झरना, बुरहानपुर से महज 14 किमी है नैचुरल वॉटर फॉल, बारिश में स्वर्ग जैसा आनंद

Jul 06, 2024

खूबसूरत जगहें

मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां मॉनसून में मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है.

पिकनिक स्पॉट

यहां कई पिकनिक स्पॉट हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं और वहां का माहौल लोगों को अपनी ओर लुभाता है.

ठाठर का झरना

ठाठर का झरना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 14 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां का नजारा अद्भुत होता है.

झरने की ऊंचाई

झरना करीब 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह बस आंखों में ही समा जाए.

शांतिपूर्ण माहौल

आप यहां अपने दोस्तों या परिवार के साथ आ सकते हैं और यहां के शांतिपूर्ण माहौल का आनंद ले सकते हैं.

फोटोग्राफी

यहां आकर पर्यटक खाना पकाने के साथ-साथ फोटोग्राफी भी करते हैं और झरने का आनंद भी लेते हैं.

खूबसूरत नजारा

यहां का नजारा बेहद खूबसूरत और मनोरम है. यहां पर्यटक हमेशा ही घूमने के लिए आते रहते हैं.

सुकून का एहसास

150 फीट पानी की चादर बन जाती है. यहां पानी की कल-कल करती आवाज लोगों को सुकून का एहसास कराती है.

VIEW ALL

Read Next Story